भारत की टॉप 3 स्टॉक ब्रोकिंग कंपनियां | Top 3 Stock Broking Componies In India In Hindi


अगर आप भी इंडिया के बेस्ट स्टॉक ब्रोकिंग कंपनीया कोनसी है यह जानना चाहते है , तो आप सही आर्टिकल पर आये है ! आपके स्टॉक ब्रोकिंग के सभी सवालो का जवाब आज इस आर्टिकल मे आपको मिल जायेगा |


शेयर बाजार में इन्व्हेस्टमेंट करना अब 90 के दशक की तरह जोखिम भरा नहीं माना जाता है और आजकल विशेष रूप से कोविड के महामारी  के बाद सबसे अधिक मांग वाला इन्व्हेस्टमेंट तरीका बन गया है।  इन्व्हेस्टमेंट में आसानी, सुविधा और तरलता के कारण इन्वेसटर्स ने भारत मे ही अच्छे स्टॉक ब्रोकर की खोज शुरु कर दी है |



स्टॉक ब्रोकर किसे कहते है ? | भारत की टॉप 3 स्टॉक ब्रोकिंग कंपनियां

दोस्तो , भारत मे शेअर बाजार मे बिना शेअर ब्रोकर्स के ट्रेडिंग करना असंभव है क्योंकी स्टॉक ब्रोकर स्टॉक एक्सचेंज के जरीये इन्वेस्टर्स को शेअर्स खरीदने या बेचने का अवसर प्रदान करता है | अगर आपको यह शंका है के स्टॉक ब्रोकर्स पर भरोसा कैसे करे ? तो आपको बता दे की जब आप स्टॉक ब्रोकर के माध्यम से शेयर खरीदते हैं, तो शेयर सीडीएसएल या एनएसडीएल जैसे डिपॉजिटरी के पास रखे जाते हैं, स्टॉक ब्रोकर के पास नहीं।  ये डिपॉजिटरी भारत सरकार द्वारा नियंत्रित होते हैं, इसलिए आपको शेयरों की सुरक्षा के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है 


चाहे आप ब्रोकर ए या ब्रोकर बी के माध्यम से शेयर खरीदते हैं, शेयर अंततः एनएसडीएल या सीएसडीएल में जमा हो जाते हैं और इसलिए यह पूरी तरह से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस ब्रोकर का उपयोग करते हैं | 


लेकिन क्या इसका मतलब यह है कि सभी दलाल समान हैं?  क्या आप किसी ब्रोकर पर आंख मूंदकर भरोसा कर सकते हैं? 


जी बिलकुल नहीं ! 


दोस्तो , बेस्ट स्टॉक ब्रोकर उसे कहते है जिसे स्टॉक एक्सचेंज और सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (एसईबीडी) द्वारा मान्यता प्राप्त है और मजबूत ट्रेडिंग बैक बोन है।  हम इसके बारे में इस लेख मे आपको बतायेंगे | 




संबंधित ब्लॉग :

जानिए Fiverr के टॉप 5 गिग्स | 5 Most Profitable Gigs On Fiverr









इस पोस्ट में, हम आपका मार्गदर्शन करेंगे कि आप अपने इन्व्हेस्टमेंट प्रोफाइल के आधार पर भारत के ऐसे टॉप बेस्ट 3  स्टॉक ब्रोकर  जो आप अपने लिये चुन सकते है | 


शेअर मार्केट मे स्टॉक खरीदने और भेचने के लिये आपको डिमॅट अकाउंट की जरुरत पडेगी ! तो आइये , जानते है की डिमॅट अकाउंट क्या होता है ? 

दोस्तो , जिस तरह हम बँक मे अपने अकाउंट मे पैसे जमा करते है उसी तरह डिमॅट अकाउंट मे आप इन्व्हेस्टमेंट संबंधी सभी शॅअर्स , बॉण्ड्स ,म्युच्युअल फंडस् आप जमा करते है | तो चलीये जानते है ऐसे टॉप 3 स्टॉक  ब्रोकर कंपनी जिससे आप अपने शेअर मार्केट करिअर की शुरुवात कर सकते है | 








भारत की टॉप 3 स्टॉक ब्रोकिंग कंपनियां

1. Upstox 

Upstox एक लोकप्रिय स्टॉक ब्रोकर है जो आप को इक्विटी (Equity), कमोडिटी (Commodity) और करेंसी डेरिवेटिव्स (Currency Derivatives) में ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग करने की सुविधा आपको देता है | 


Upstox भारत के बेस्ट डिस्काउंट ब्रोकर मे से एक है और देश भर मे 200, 000 से अधिक कस्टमर के साथ हर  रोज 7000 करोड का बिझनेस करता है !   


2012 के जनवरी मे रघु कुमार , रवी कुमार और श्रीनिवास विश्वनाथ इन तीन भारतीय लोगो ने Upstox की शुरुवात की थी |


Upstox मे डिमॅट अकाउंट खोलने के बाद आप Upstox से जुडते है | दोस्तो , भारत के बडे  बिझनेसमेन जैसे की रतन टाटा भी Upstox मे इन्व्हेस्ट करते है और ढेर सारा मुनाफा कमाते है | 


Upstox मे डिमॅट और ट्रेडिंग अकाउंट बनाने के लिये आपको बस 250-300 रुपये लगेंगे और कुछ डोकमेंट्स जैसे के , 

पैन कार्ड 

ऍड्रेस प्रूफ 

बँक पासबुक 

पासपोर्ट साइझ फोटो

अकाउंट खोलने के लिये फॉर्म 

और बस , आप बहोत सारा प्रॉफिट कमाने के लिये रेडी है ! 

अपस्टॉक्स में रजिस्टर करने के लिए यहां क्लिक करें




संबंधित ब्लॉग :

नए ब्लॉगर्स के लिए बेस्ट एफिलिएट नेटवर्क | Best Affiliate networks for Indian marketers in Hindi 2022





2. 5Paisa 

डिमॅट अकाउंट खोलने के लिये , 5Paisa भी एक अच्छा ऑपशन है | दोस्तो , 5Paisa कहते है की , एक पैसे की बचत मतलब एक पैसे की कमाई ! 


आज इंटरनेट पर हजारो अँप है लेकिन 5Paisa की खासियत यह है की आप बहुत ही कम लागत पर ऑनलाइन ट्रेडिंग की सुविधा प्रदान करती है |


5Paisa एक ऐसा प्लॅटफॉर्म है जहाँ आपण ऑनलाईन स्टॉक खरीद या बेच सकते है और लॉन्ग टर्म के लिये इन्व्हेस्टमेंट भी कर सकते है इसके अलावा , NSE / BSE / MCX के अपडेट आप 5Paisa से जान सकते है और सभी स्टॉक प्राइस को घटते बढते लाइव्ह देख सकते है | 


5Paisa के डायरेक्टर है मिस्टर मिलिन मेहता और सीइओ है मिस्टर प्रकार गगडानी , इनके अंडर एक टीम है जिनकी मेहनत के बदौलत आज 5Paisa इतना पॉप्युलर हुआ है और हर दिन उन्नती कर रहा है | यह सभी से बिल्कुल अलग है यह उपयोग करने मे आसान  और कम खर्च वाला है  , इसमें पहले आपको 5 ट्रान्सेशन करने लिये मुफ्त मिलते है| और फिर उसके बाद प्रत्येक लेनदेन पर 10 रुपये हर ट्रान्सेशन चार्ज लगता है फिर चाहे वो कितनी भी पैसे का लेनदेन क्यूँ न हो | 


तो देखा आपने ! अन्य किसी भी डिमॅट अकाउंट के मुकाबले 5Paisa पर बहुत ही कम चार्जेस लगते है | अपने कस्टमर सॅप्पोर्ट और डॅशबोर्ड की वजह से बहुतही ही यूजर फ्रेंडली है | 


5 पैसा में रजिस्टर करने के लिए यहां क्लिक करें




3. मोतीलाल ओसवाल 

मोतीलाल ओसवाल की स्थापना 1987 में श्री रामदेव अग्रवाल और श्री मोटेल ओसवाल द्वारा की गई थी, वे बहुत प्रतिष्ठित स्टॉक ब्रोकर हैं और उनकी सलाह को उच्च प्रतिष्ठा के साथ माना जाता है | 


मोतीलाल ओसवाल अपने कमाई का लगभग 10% अनुसंधान के लिए निवेश करते हैं।  उनके पास लार्ज कैप और मिड कैप स्टॉक के लिए विश्लेषकों की समर्पित टीम है: यही कारण है कि उनके शोध पत्रों को व्यापक रूप से स्वीकार किया जाता है |


मोतीलाल ओसवाल भारत की सबसे पुरानी स्टॉक ब्रोकिंग फर्म मे से एक है | मोतीलाल ओसवाल मे खाता खोलने के लिये आपको केवल 1000 रुपये लगेंगे | 


आइये जानते है , मोतीलाल ओसवाल की सेवाए -

इक्विटी इन्व्हेस्टमेंट 

मनी मॅनेजमेंट

रिटेल ब्रोकिंग 

होम लोन  

बँकिंग इन्व्हेस्टमेंट

और बहुत कुछ ! 


मोतीलाल ओसवाल मे आपको अच्छी कस्टमर सर्विस मिलेगी , लगभग सभी बँक के फंडस् आप ट्रान्सफर कर सकते है इसके अलावा मार्जिन की अच्छी सेवा आपको मिलेगी | 


मोतीलाल ओसवाल एक बहुत पुराने ब्रोकर होने की वजह से उनका इन्व्हेस्टमेंट प्लॅटफॉर्म विश्वसनीय है  


मोतीलाल ओसवाल के साथ रजिस्टर करने के लिए यहां क्लिक करें



हमे उम्मीद है की आपको हमारा टॉप 3 बेस्ट स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी इन इंडिया का लेख जरूर पसंद आया होगा | अगर आपके मन मे इस आर्टिकल संबंधित कोई भी प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स मे जरूर लिखे | 







इसे भी पढ़ें,..

वेबसाइट या यूट्यूब चैनल में एफिलिएट लिंक डालने का सबसे अच्छा तरीका क्या है ?

जानिए एफिलिएट मार्केटिंग क्या होती है - और इससे पैसा कमाना शुरू कैसे करें ?

एफिलिएट ब्लॉग कैसे बनाएं? और वहां प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसे कैसे कमाएं ?







Post a Comment

Previous Post Next Post