दोस्तो , अगर आप भी Fiverr से ऑनलाईन पैसे कमाना चाहते है और कोनसे gig से ज्यादा ऑर्डर्स आपको मिलेगी यह जानना चाहते है तो आप एकदम सही जगह आये है | अगर आप भी इंटरनेट से पैसे कमाना चाहते हैं या Fiverr से पैसे कैसे कमाये ये जानना चाहते हैं तो आपको gig क्या होता है यह जानना जरूरी है|
दोस्तो , fiverr मे आप अपनी सर्विसेस gigs के माध्यम से क्लाएन्ट को दिखाते है और क्लाएन्ट को अगर आपकी सर्विसेस अच्छी लगी तो वो ऑर्डर प्लेस करेगा जिसकी वजह से आप ऑर्डर रिसिव्ह करके बहोत सारा पैसा कमा सकते हो |
अब आप gigs (services) के बारे जान चुके है , तो आपके मन मे यह प्रश्न आयेगा की ऐसे कोनसे gigs है जिनसे अच्छी कमाई होती है ?
दोस्तो , केवल स्कील के हिसाब से fiverr पर कमाई तो होगी लेकिन थोडी रिसर्च की तो आपको पता चलेगा की कुछ ऐसी gigs है जो आपको कम समय मे fiverr पर सफलता देगी , तो आइए बिना किसी देरी के जानते है 5 ऐसे gigs जिनकी मदद से आप fiverr से घर बैठे पैसे कमा सकते है |
1. सोशल मीडिया मॅनेजर
सोशल मीडिया मॅनेजर किसी भी ब्रँड का सोशल मीडिया पर प्रतिनिधित्व करते है , वे लोगो के टिप्पणीयो का जवाब देते है , कॅम्पेन चलाते है और कन्टेन्ट भी बनाते है , यानी ब्रँड की हर एक चीज जिससे कंपनीयो या ब्रँड का ऑनलाईन बिझनेस बढा सके | सोशल मीडिया मॅनेजर क्या होता है यह तो आपको समज आ गया लेकीन ऐसी कोनसी स्किल्स है जिससे आप येह gig बना सकते है ?
दोस्तो , सोशल मीडिया मॅनेजर अच्छे से बातचीत करना जानता है , अच्छे कन्टेन्ट कैसे बनते है यह वो जानता है और सोशल साइट्स के अल्गोरिदम का बारीकी से अभ्यास कर वो अपने ब्रँड को टॉप ऑफ द लिस्ट बनाता है | आज हजारो लोग fiverr पर सोशल मीडिया मॅनेजर के gig बनाकर अपनी सर्विस दे रहे है और हर इस काम के 5k - 10K कमा रहे है !
2. व्हाईट बोर्ड ऍनिमेशन क्रिएटर
व्हाइट बोर्ड ऍनिमेशन क्रीएशन gig इन दिनो fiverr पर सबसे ज्यादा कमाने वाला gig है ! और fiverr इसे प्रोमोट करने के लिये अपने सहयोगीयो को अच्छा कमिशन दे रहा है ! आपने ड्रॉविंग बनाते हाथ वाली विडिओ तो यूट्यूब पर देखी ही होगी ! तो बस यही है व्हाइट बोर्ड ऍनिमेशन बनाना !
एक अच्छा व्हाइट बोर्ड ऍनिमेशन बनाने के लिये आपके पास व्हिडियोस्क्राइब जैसे सॉफ्टवेअर की जरुरत होगी ! थोडा अभ्यास कर आप इस सॉफ्टवेअर मे मास्टर बन सकते है और fiverr मे आसानी से 10$-15$ की कमाई प्रति 5 सेकंड या 1 मिनिट के विडिओ से कर सकते है |
3. मोबाइल अँप डेव्हलपर
Fiverr पर मोबाइल अँप डेव्हलोपमेंट के gigs सबसे अच्छी कमाई करने वाले gigs मे से एक gig है | यह gig इतना प्रचिलित होने की वजह है की इसके स्कील हर किसीको नहीं आते , क्योंकी बहुत अभ्यास करने के बाद आप कोडींग सिख कर अँप बनाना सिख सकते हो |
आज के दिन , fiverr पर हजारो सॉफ्टवेअर इंजिनिअर ऐसे है जो अपनी अँप डेव्हलोपमेंट स्कील से दिन के हजारो रुपये कमा रहे है | अगर आपको भी कोडींग आती है तो देर किस बात की ? आप अभी से fiverr से एक अच्छी रक्कम कमा सकते है ! अपनी क्नॉलेज का उपयोग कर के अँप डिझाइन , अँप आयकॉन , बॅनर , लोगो बना कर एक प्रोफेशनल करिअर आप शुरु कर सकते है और कुछ ही दिनो मे हर एक काम के 50$-100 $ आप कमा सकते है |
4. कंटेंट रायटर
कंटेंट राइटिंग किसे कहते है यह पहले जान लेते है |
कंटेंट रायटिंग एक ऐसा काम है जिसमे वेब कंटेंट प्लॅन करना , लिखना और एडिट किया जाता है , इसमे ब्लॉग और आर्टिकल लिखना , विडिओ और पॉडकास्ट के लिये स्क्रिप्ट्स लिखना और कुछ प्लॅटफॉर्म जैसे Reddit या Twitter के लिये लिखना भी शामिल है |
जो कंटेंट समजने मे आसान है वो कंटेंट ही लोगो को पढने मे मजा आता है इसीलिये अगर आप अच्छा लिख सकते है तो आपके लिये fiverr पर एक अच्छा अवसर आपकी राह देख रहा है | आज किताबो की जगह टेकनॉलॉजी ने ली है , इसीलिये लोग ज्यादा से ज्यादा अपने मोबाईल पर ही पढना पसंद करते है | अगर आप मे वो क्षमता है जिससे आप लोगो को अपने लिखे हुए कंटेंट पर ज्यादा देर जोडे रखते है , तो यह फिल्ड आपके लिये है ! fiverr ने अब कंटेंट राइटर को बढावा देना शुरु कर दिया है ! नया फ्रीलान्सर जिसे कंटेंट राइटिंग मे थोडा ही अनुभव है या वो बिलकुल ही नया है वो भी fiverr पर 500 शब्दो के घर बैठे 5$-10$ कमा सकता है ! बस अपना एक अच्छा gig बनाइये , जिसमे अपने राइटिंग के कुछ सॅम्पल अपलोड किजीये और बस इंतेजार किजीये ! आपको भी कंटेंट राइटिंग का काम मिलना शुरु होगा |
5. डिजिटल मार्केटर
आइये समजते है डिजिटल मार्केटिंग किसे कहते है ?
जैसे नाम मे ही लिखा है मार्केटिंग , यानी किसी भी चीज को प्रोमोट करना ! इसमे प्रॉडक्ट और सर्विसेस की मार्कटिंग करने के लिये मोबाइल फोन्स , ऍडव्हर्टायझिंग , रेडिओ ऍडव्हर्टायझिंग , e-mail मार्केटिंग के जैसे कई सारे टेकनॉलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है | आसान भाषा मे , कई सारे लोगो तक प्रॉडक्ट्स की ऍडव्हर्टाइझमेंट करना जिससे कम समय वो प्रॉडक्ट या वो सर्व्हिस ज्यादा से ज्यादा लोगो तक जाये !
अब जान लेते है की अचानक से fiverr पर डिजिटल मार्केटर की डिमांड क्यू बढने लगी ?
दोस्तो , जैसा की आप जानते है , किसी भी प्रॉडक्ट की मार्केटिंग करना कितना जरुरी होता है ! अगर किसी प्रॉडक्ट की मार्केटिंग ना की जाये तो फिर लोगो को पता कैसे चलेगा की ऐसा भी कोई प्रॉडक्ट मार्केट मे मौजूद है|
आज के समय मे , सब कुछ डिजिटल हो जाने की वजह से कंपनीया भी अपने प्रॉडक्ट्स की ऑनलाईन मार्केटिंग करना पसंद करती है , क्योंकी कम समय मे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक प्रॉडक्ट जा सकता है !
अगर आप मे भी मार्केटिंग स्कील है जिसकी मदद से आप किसी कंपनी को ज्यादा कस्टमर दे सकते हो तो यह फिल्ड आपके लिये ही बनी है ! प्रॉडक्ट्स का मार्केटिंग कर के आप घर बैठे 50k- 80k कमा सकते है |
तो दोस्तो , यह थी ऐसी 5 gigs जो इन दिनो fiverr मे सबसे ज्यादा डिमांड मे है , अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तो से जरूर शेअर करे और अगर आपको कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स मे आप बता सकते है |
Fiverr पर गिग्स बनाने के लिए, कृपया यहाँ रजिस्टर करें - Register Here
अधिक पढ़ें,..
भारत की टॉप 3 स्टॉक ब्रोकिंग कंपनियां
सबसे अच्छी ट्रेडिंग कंपनी कौन सी है?
गूगल इंडिया का नंबर वन ब्रोकर कौन है?
Post a Comment